वर्ल्ड कप में विफलता के बाद निलंबित होंगे श्रीलंका के कोचिंग सदस्य

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 03:29 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के आईसीसी विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद देश के खेल मंत्री ने राष्ट्रीय टीम के कोच को निलंबित करने का आदेश दिया है। विश्व कप में श्रीलंका की टीम नौ मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज कर पाई थी। श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े एक सूत्र ने एएफपी से शुक्रवार को कहा कि कोच चंद्रिका हथुरूसिंघा और उनके सहायकों को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू श्रृंखला के बाद हटा दिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि खेल मंत्री हारिन फर्नांडो ने आदेश दिया है, ‘बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के बाद कोच को हटना होगा। उन्होंने बताया कि फर्नांडो विश्व कप से पहले ही यह बदलाव करना चाहते थे।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News