SL vs AUS : डिकवेला के अर्धशतक से 212 तक पहुंचा श्रीलंका

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 05:26 PM (IST)

गाले : ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन (25 ओवर, 90 रन, पांच विकेट) और मिचेल स्वेपसन (13 ओवर, 55 रन, तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बुधवार को पहले टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका को 212 रन पर ऑल-आउट कर दिया। श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। 

डिकवेला ने 59 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। इसके अलावा एंजेल मैथ्यूज ने 39, डिमुथ करुणारत्ने ने 28 और पथुम निसंका ने 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन ने पांच और स्वेपसन ने तीन विकेट लिए। दोनों गेंदबाजों ने दूसरे सत्र के बाद गाले के रूखे विकेट का पूरा फायदा उठाया और कुल आठ विकेट झटके। 

लियोन ने श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी मैथ्यूज और करुणारत्ने का विकेट लिया, जबकि स्वेपसन ने दो लगातार गेंदों में धनन्जय डि सिल्वा और दिनेश चांदीमल को चलता किया। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लेते हुए श्रीलंका की पारी को 212 रन पर समेट दिया। 

Content Writer

Sanjeev