पाकिस्तान में 2009 के हमले के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची श्रीलंका

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 02:31 PM (IST)

रावलपिंडी: पाकिस्तान में 2009 के आतंकवादी हमले के बाद पहली टेस्ट श्रृंखला खेलने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम यहां पहुंच गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ‘श्रीलंकाई टीम का आगमन ऐतिहासिक मौका है और हमें खुशी है कि हम दो मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी कर रहे हैं।' 

PunjabKesari
पहला टेस्ट बुधवार से रावलपिंडी में और दूसरा 19 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा। पीसीबी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें श्रीलंकाई टीम को इस्लामाबाद से उतरते और सुरक्षाबलों के घेरे में उन्हें निकलते हुए दिखाया गया है। इस दौरे के जरिए पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की बहाली होगी। वर्ष 2009 के हमले में आठ लोग मारे गए थे और कई क्रिकेटर जख्मी हुए थे। उसके बाद से पाकिस्तानी टीम अपने सारे मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल रही है। इस बीच पाकिस्तान में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखलायें खेली गई जबकि घरेलू लीग मैचों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने खेला। टेस्ट मैच के लिये पहली बार कोई टीम पिछले दस साल में पाकिस्तान आई है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News