श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर जीवन मेंडिस ने लिया संन्यास, ऐसा रहा है करियर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 05:28 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को झटका लगा है। क्रिकेटर जीवन मेंडिस ने संन्यास ले लिया है। 38 साल के जीवन श्रीलंका के लिए 2012 का टी-20 विश्व कप और 2015 का क्रिकेट विश्व कप भी खेल चुके हैं। श्रीलंका में वह घरेलू क्रिकेट तमिल यूनियन तो इंगलैंड में काऊंटी क्रिकेट डर्बीशायर की ओर से खेलते थे। लैग स्पिनर जीवन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर शानदार रहा है। 

बहरहाल, जीवन मेंडिस ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा कि यह श्रीलंका क्रिकेट के साथ एक अविश्वसनीय यात्रा थी। मैं 2010 से इसका एक हिस्सा बनने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस अद्भुत यात्रा के दौरान मैंने कई मूल्यवान सबक सीखे और खूबसूरत यादें संजोईं। मैं अपने सभी कोचों और टीम के साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं हमेशा से आभारी रहूंगा।

जीवन का फ्रेंचाइजी लीग में अच्छा प्रर्शन रहा। उन्होंने अक्टूबर 2018 में मज़ांसी सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट के पहले संस्करण के लिए त्सवाने स्पार्टन्स की टीम में जगह बनाई थी। वह 9 मैचों में 16 विकेट लेकर टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। नवंबर 2019 में वह 2019-20 बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहट थंडर के लिए खेले।

जीवन मेंडिस का करियर
वनडे :
मैच 58, रन 636, औसत 18.70, विकेट 28
टी-20 : मैच 22, रन 208, औसत 18.91, विकेट 12
प्रथम श्रेणी : मैच 161, रन 7769, औसत 35.80, विकेट 352
वनडे : मैच 206, रन 3407, औसत 23.82, विकेट 153

Content Writer

Jasmeet