ODI : अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका टीम का ऐलान, जानिए कब-कहां खेले जाएंगे मैच
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 07:21 PM (IST)

नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट ने गुरुवार, 24 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। श्रीलंका आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के बाद पहली सीरीज खेलने उतरेगा। हालांकि, टीम का ऐलान होने में देरी हुई क्योंकि इसके लिए श्रीलंका के खेल और युवा मामलों के मंत्री से समर्थन मिलने की जरूरत थी। तीनों मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला वनडे 25 नवंबर, दूसरा 27 और अंतिम मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा।
भानुका राजपक्षे, जिन्हें टीम में शामिल किया गया है, ने श्रीलंका क्रिकेट से उन्हें मौजूदा 16 सदस्यीय टीम से रिलीज होने का अनुरोध किया है, क्योंकि वह 50 ओवर के प्रारूप से ब्रेक लेना चाहते हैं। घोषित की गई टीमें में कोई बड़ा आश्चर्य नहीं है। कप्तानी स्टार ऑलराउंडर दासुन शनाका करेंगे, वहीं उप-कप्तान कुसल मेंडिस होंगे।
सुपर 12 चरण से बाहर होने के बाद दोनों एशियाई पक्ष टी20 मार्की इवेंट में अपनी विफलताओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। हेड टू हेड की बात करें तो श्रीलंका ने तीन मौकों पर अफगानिस्तान से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि अफगानिस्तान ने अब तक केवल एक मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेज, धनंजय लक्षण, कसुन राजिथा, महेश थेक्षणा, प्रमोद मदुशन, असिता फर्नांडो, एशेन बंडारा, लाहिरू कुमारा, भानुका राजपक्षे
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (c), रहमत शाह (vc), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, गुलबदीन नायब, इब्राहिम जादरान, इकराम अलीखिल (कप्तान), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़ादरान , नूर अहमद, राशिद खान, रियाज हसन, शहीदुल्ला कमाल, यामीन अहमदजई, जिया-उर-रहमान
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Pradosh Vrat: आज है भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष, ये है पूजा का शुभ मुहूर्त

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

राज्यपाल के काफिले में हादसा, पलटी दमकल विभाग की गाड़ी...फायरमैन का कान कटकर हुआ अलग