SL vs BAN 2nd Test : श्रीलंका पहली पारी में बांग्लादेश से 83 रन पीछे

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 08:27 PM (IST)

ढाका : कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (80), एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 58) और धनंजय डीसिल्वा (58) के शानदार अर्धशतकों से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरेक्रिकेट टेस्ट मैच में तीसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 282 रन बना लिए और वह बांग्लादेश के 365 रन के स्कोर से 83 रन पीछे है। श्रीलंका ने कल के 2 विकेट पर 143 रन से आगे खेलना शुरू किया और स्टंप्स तक 3 विकेट गंवाकर अपना स्कोर 282 रन पहुंचा दिया।

करुणारत्ने 70 रन से आगे खेलते हुए 80 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हुए। मैथ्यूज ने 153 गेंदों पर नाबाद 58 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि डिसिल्वा ने 95 गेंदों पर 58 रन में नौ चौके लगाए। स्टंप्स के समय मैथ्यूज के साथ दिनेश चांदीमल 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने तीन और इबादत हुसैन ने 2 विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News