श्रीलंका ने तीसरा वनडे 97 रन से जीता, बांग्लादेश क्लीन स्वीप से चूका

punjabkesari.in Saturday, May 29, 2021 - 11:13 AM (IST)

ढाका : कुसल परेरा के शतक और दुष्मंता चमीरा के पांच विकेट की मदद से श्रीलंका ने तीसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को 97 रन से हराकर उसे ‘क्लीन स्वीप' करने से रोक दिया। परेरा ने 122 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन बनाये जिसकी मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 286 रन बनाए

इसके बाद तेज गेंदबाज चमीरा ने 16 रन देकर 5 विकेट लिए जिसके कारण बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई। यह वनडे सुपर लीग में श्रीलंका की पहली जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंका के लिए परेरा और धनुष्का गुणतिलका ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 4 रन देकर 4 विकेट लिए।

परेरा ने हालांकि एक छोर संभालकर श्रीलंका को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। पहले दो मैचों में 84 और 125 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम 28 रन बनाकर आउट हो गए। मुसद्दक हुसैन ने सर्वाधिक 51 रन बनाए जो आफ स्पिनर रमेश मेंडिस को रिवर्स स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए।

Content Writer

Raj chaurasiya