श्रीलंकाई बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 15 साल लंबे करियर से लिया संन्यास

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 04:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज उपुल थंरगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। थरंगा ने श्रीलंका की और से 31 टेस्ट, 235 वनडे और 26 टी20 मैच खेलें हैं। थरंगा को जयसूर्या के साथ अक्रामक शुरूआत देने के लिए जाने जाता था।  वह टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। 

थरंगा ने श्रीलंका की टीम की और से खेलते हुए 31 टेस्ट मैचों में 31.89 की औसत से 1754 रन बनाएं हैं। उन्होंने टेस्ट करियर में 3 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। थरंगा ने अपने टेस्ट करियर की शुरूआत भारत के खिलाफ साल 2005 में की थी। जब उन्होंने टेस्ट करियर का आखिरी मैच भी भारत के खिलाफ ही साल 2017 में घरेलू जमीन पल्लेकल में खेला था। 

वहीं उपुल थरंगा ने वनडे करियर की शुरूआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। उन्होने वनडे फॉर्मेट में 235 मैच खेलें हैं। उन्होंने इस दौरान 33.74 की औसत से 6971 रन बनाएं हैं। उन्होंने श्रीलंका की टीम के लिए वनडे में 15 शतक और 37 अर्धशतक लगाएं हैं। वहीं थरंगा ने 26 टी20 मैचों  में 16.28 की औसत से 407 रन बनाए हैं। 

Content Writer

Raj chaurasiya