श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने अपनाया सख्त रवैया, खिलाड़ियों के कथित दुर्व्यवहार की मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 06:28 PM (IST)

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मैनेजर को एक उदीयमान खिलाड़ी और मेडिकल स्टाफ की महिला सदस्य के यौन दुराचार के आरोपों पर रिपोर्ट देने को कहा है। श्रीलंका क्रिकेट विवाद के घेरे में आ गया जब स्थानीय मीडिया की कई रपटों के अनुसार एक युवा स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला होटल के अपने कमरे में महिला अधिकारी के साथ पाया गया। श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट हैं कि फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेल रही टीम के एक सदस्य ने मेडिकल स्टाफ की सदस्य के साथ बदसलूकी की।

श्रीलंका क्रिकेट ने कहा कि मामले की गंभीरता को समझते हुए हमने टीम मैनेजर असांथा डि मेल को इस घटना की रिपोर्ट देने को कहा है ताकि मीडिया रपटों की सत्यता की पुष्टि की जा सके। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से गॉल में शुरू होगा। टीम के कोच मिकी आर्थर ने बुधवार को कहा था कि इस तरह की घटना संभव नहीं है क्योंकि सभी खिलाड़ी बायो बबल में रह रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News