पाकिस्तान के खिलाफ डैब्यू मैच में रनों की आंधी लाया श्रीलंका का यह क्रिकेटर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:47 PM (IST)

लाहौर : क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार सूपड़ा साफ करने के लक्ष्य के साथ उतरी श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 147 रन बनाए। पदार्पण कर रहे ओशादा फर्नांडो ने 48 गेंद में 78 रन की पारी में तीन छक्के और 8 चौके जड़े। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए। श्रीलंका ने लाहौर में ही खेले गए पहले और दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को क्रमश: 64 और 35 रन से जीत कर 2-0 की बढ़त हासिल की है।

वहीं,लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर फखर जमां श्रीलंकाई गेंदबाज रणजीथा की गेंद पर बोल्ड हो गए। हालांकि इसके बाद बाबर आजम, हैरिस सोहेल ने कुछ रन बनाए लेकिन मध्यक्रम के एक बार फिर से लडख़ड़ा जाने से पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 134 रन ही बना पाई। श्रीलंका ने यह मैच 13 रन से जीता ही। साथ ही साथ सीरीज भी 3-0 से जीत ली।

ओशादा फर्नांडो का क्रिकेट करियर
टेस्ट : 2 मैच, 131 रन
वनडे : 6 मैच, 128 रन
फस्र्ट क्लास : 63 मैच, 3932 रन
लिस्ट ए : 43 मैच, 1112 रन
ट्वंटी-20 : 15 मैच, 176 रन

Jasmeet