धोनी के बाद अब श्रीलंकाई क्रिकेटर भी आर्मी से जुड़ेगा, मंजूर हुई अर्जी

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली : महेंद्र सिंह धोनी की तरह अब श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने भी सेना से जुडऩे का फैसला लिया है। दिनेश चांडीमल जोकि श्रीलंकाई टीम के कप्तान भी  रह चुके हैं ने सेना से जुडऩे के लिए बीते दिनों एक अर्जी दी थी जिसे सेना प्रमुख ने मंजूर कर लिया है। चांडीमल बतौर कमीशन ऑफिसर सेना से जुड़ेंगे लेकिन इस पद के लिए उन्हें एक एग्जाम देना होगा। 

श्रीलंका सेना के मेजर जनरल सुमित अट्टपट्टू का कहना है-
दिनेश चांडीमल ने रक्षा मंत्रालय में आर्मी क्रिकेट टीम के लिए खेलने की अर्जी दी थी जिसे मंजूर कर लिया गया है। चांडीमल श्रीलंकाई सेना में बतौर कमिशन ऑफिसर तैनात होंगे। और फिर वो उनकी टीम के लिए भी खेल पाएंगे। हालांकि यह इतना आसान नहीं है। चांडीमल को एंट्रेस एग्जाम देना होगा। अगर वह पास हुए तो ही उन्हें सेना में जगह मिलेगी।

बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेटरों में भी सेना को लेकर खुमार देखा जाता रहा है। चांडीमल ऐसे पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं है जोकि सेना से जुड़ेंगे। इससे पहले अजंता मेंडिस, सेकुगे प्रसन्ना और आसेला गुणारत्ने जैसे खिलाड़ी भी सेना के साथ जुड़ चुके हैं।

दिनेश चांडीमल का क्रिकेट में प्रदर्शन


टेस्ट : 53 मैच, 3768 रन, शतक 11, अर्धशतक 17
वनडे : 146 मैच, 3599 रन, शतक 4, अर्धशतक 22
टी-20 : 54 मैच, 800 रन, शतक 0, अर्धशतक 4
फस्र्ट क्लास : 109 मैच, 7741 रन, शतक 22, अर्धशतक 36
लिस्ट ए : 237 मैच, 6385 रन, शतक 10, अर्धशतक 39
ट्वंटी-20 : 120 मैच, 2687 रन, शतक 1, अर्धशतक 16

Jasmeet