श्रीलंकाई टीम को जिताकर विदा हुए लासिथ मलिंगा, जाते-जाते बना गए विश्व रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा ने आखिरकार बांगलादेश के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत से विदा ली। मलिंगा पहले ही घोषणा कर चुके थे कि बांगलादेश के खिलाफ वह पहला मैच खेलकर संन्यास ले लेंगे। कोलंबो में खेले गए इस मुकाबले के दौरान मलिंगा ने शानदार बॉलिंग करते हुए तीन विकेट झटके और अपनी टीम को जीत भी दिलाई। मलिंगा को उनकी टीम की ओर से गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
मलिंगा का वनडे रिकॉर्ड
338 वनडे विकेट
103 मेडन
8 बार 5 विकेट हॉल्स
3 हैटट्रिक्स
6/38 सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग
5.35 इकोनमी

मलिंगा ने कुंबले को पीछे छोड़ा


लासिथ मलिंगा के नाम अब वनडे क्रिकेट में 338 विकेट हो गए हैं। ऐसा कर उन्होंने भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के 337 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 

मलिंगा के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो टूटने मुश्किल


मलिंगा क्रिकेट जगत के ऐसे एकमात्र बॉलर हैं जिन्होंने वनडे में लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट निकाली हैं।
मलिंगा वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक निकालने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
मलिंगा के नाम क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा 2 हैट्रिक भी दर्ज हैं। 

श्रीलंका की ओर से थर्ड टॉप विकेटटेकर
523 मुथैय्या मुरलीधरन
399 चामिंडा वास
338 लासिथ मलिंगा

आईसीसी ने शेयर की चार गेंदों पर चार विकेट लेने की वीडियो

मोहम्मद कैफ ने भी किया ट्विट-

Jasmeet