कोलंबो में चला श्रीलंकाई स्पिनर मलिंडा का जादू, झटके सभी 10 विकेट

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 03:51 PM (IST)

जालन्धर : श्रीलंका के स्पिनर मलिंडा पुष्पकुमारा ने कोलंबो के मैदान में इतिहास रचते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट झटकने का कारनामा कर दिखाया है। 31 साल के बाएं हाथ के स्पिनर मलिंडा ने सारासेंस स्पोटर््स क्लब के खिलाफ महज 37 रन देकर 10 विकेट झटकने का कारनामा कर दिखाया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की अगर बात की जाए तो इससे पहले पाकिस्तान के जुल्फिकार बब्बर ने 2009 में यह रिकॉर्ड बनाया था। मुलतान के लिए खेलते जुल्फिकार ने तब इस्लामाबाद के खिलाफ 146 रन देकर 10 विकेट झटके थे। 

पहली पारी में 10 विकेट लेने वाले मलिंडा ने दूसरी पारी में भी कहर मचाए रखा। उन्होंने दूसरी पारी में भी छह अहम विकेट झटके। उनका मैच में प्रर्दशन 16/110 रहा। मलिंडा इसके साथ ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। मलिंडा ने इसके साथ ही सबसे कम रन देकर 10 विकेट लेने वाली सूची में दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया। उनसे पहले पाकिस्तान के नमीम अख्तर रावलपिंडी के लिए खेलते हुए साल 1995 में मात्र 28 रन देकर पेशावर के खिलाफ सभी 10 विकेट झटक चुके हैं।

Jasmeet