एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश के कोच बने श्रीधरन श्रीराम

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 03:04 PM (IST)

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व हरफनमौला श्रीधरन श्रीराम को आगामी एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिये राष्ट्रीय टीम का कोच बनाया है। रिपोर्ट में बीसीबी के एक निदेशक के हवाले से श्रीराम की नियुक्ति की पुष्टि की गई है। इसमें कहा गया, ‘हां हमने विश्व कप तक श्रीराम को कोच नियुक्त किया है।' इसमें आगे कहा गया, ‘हम ताजा सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नए कोच की नियुक्ति एशिया कप से की गई है। 

उन्होंने कहा, टी20 विश्व कप हमारा प्रमुख लक्ष्य है और इसके लिये एशिया कप से पहले नियुक्ति जरूरी है ताकि उन्हें पूरा समय मिल जाए।' श्रीराम ने 2000 से 2004 के बीच भारत के लिए आठ वनडे खेले और ऑस्ट्रेलिया के सहायक और स्पिन गेंदबाजी कोच भी रहे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमैन के मार्गदर्शन में श्रीराम को 2016 में स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News