विश्व टूर फाइनल्स में हार के साथ समाप्त हुआ श्रीकांत का अभियान

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 04:29 PM (IST)

बैंकॉक : नॉकआउट की दौड़ से पहले ही बाहर भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में अपने अभियान का अंत निराशाजनक हार के साथ किया जिन्हें हांगकांग के एंग का लोंग एंगस ने 12-21, 21-18, 21-19 से मात दी। 

दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पहला गेम जीता लेकिन बाकी दोनों गेम में लय कायम नहीं रख सके। यह उनका तीसरा और आखिरी राउंड रॉबिन मैच था। ग्रुप बी का यह पुरूष एकल मैच एक घंटे और पांच मिनट तक चला। दोनों खिलाड़ियों का इस मैच से पहले एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड 2-2 का था। 

श्रीकांत को गुरूवार को दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी वांग जू वेइ ने हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उनकी उम्मीदें तोड़ दी थी। उसी मैच की तरह इसमें भी श्रीकांत ने शुरूआत अच्छी की और पहला गेम जीतकर बढत बना ली लेकिन बाकी दोनों गेम में वह उसे दोहरा नहीं सके। विश्व चैम्पियन पी वी सिंधु आखिरी मैच में थाईलैंड की चोचुवोंग पोर्नवावी से खेलेगी। सिंधु भी नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News