श्रीकांत ने किया उलटफेर, सिंधु, प्रणय भी क्वाटर्रफाइनल में
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 05:38 PM (IST)

कुआलालंपुर: भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स के शीर्ष-16 राउंड में गुरुवार को थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न को 2-0 से हराकर उलटफेर को अंजाम दिया, जबकि एचएस प्रणय और पीवी सिंधु ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वाटर्रफाइनल में जगह बना ली। श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और इंडिया ओपन 2023 के चैंपियन वितिदसर्न को 21-19, 21-19 से मात दी। विश्व के नंबर 23 श्रीकांत पहले गेम में 1-8 से, जबकि दूसरे गेम में 13-18 से पीछे चल रहे थे, लेकिन वह दोनों बार शानदार वापसी करते हुए विश्व नंबर पांच वितिदसर्न को हराने में कामयाब रहे। यह अब तक के चार मुकाबलों में वितिदसर्न पर श्रीकांत की पहली जीत है।
क्वाटर्रफाइनल में श्रीकांत का सामना शुक्रवार को इंडोनेशिया के क्रिश्चियन आदीनाता से होगा। इसी बीच, बीडब्ल्यूएफ वल्डर् टूर सुपर 500 इवेंट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए प्रणय ने प्री-क्वाटर्रफाइनल में ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शि फेंग को 13-21, 21-16, 21-11 से मात दी। प्रणय अगले चरण में शुक्रवार को जापान के केंटा निशिमोतो से भिड़ेंगे। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने बिना पसीना बहाए मात्र 40 मिनट में जापान की अया ओहोरी को 21-16, 21-11 से हरा दिया। वह सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिये चीन की झांग यी मैन से भिड़ेंगी। युवा भारतीय शटलर लक्ष्य सेन हालांकि प्री-क्वाटर्रफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये। अल्मोड़ा के इस 21 वर्षीय युवक को हांग कांग के एंगस एनजी का लॉन्ग ने 21-14, 21-19 से मात दी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

Anant Chaturdashi: आज इस कथा को पढ़ने से मिलेगा राजयोग का सुख