इराक में फुटबॉल स्टेडियम के बाहर भगदड़, एक की मौत और दर्जनों घायल

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 03:52 PM (IST)

बगदाद : इराक में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इराकी न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार दक्षिणी इराक में स्थित स्टेडियम में लोग टूर्नामेंट का फाइनल मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए तब यह भगदड़ मची। 

यह देश में चार दशक में पहला अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट था। इराकी न्यूज एजेंसी ने कहा कि बसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर हुई इस घटना में करीब 60 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आठ देशों के अरब गल्फ कप का फाइनल मैच गुरूवार को इराक और ओमान के बीच खेला जाएगा। इराक 1979 के बाद पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। 

Content Writer

Sanjeev