IPL ऑक्शन में CSK से जुड़ने पर कमरे में नाचने लगा था यह स्टार ऑलराऊंडर, खुद किया खुलासा

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 09:56 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस बड़ा नाम है। खास तौर पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई क्रिकेटरों के लिए आदर्श बन चुके हैं। आईपीएल ऑक्शन के दौरान भी कई क्रिकेटरों ने धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुडऩे की ख्वाहिश जारी की थी। ऐसे ही ख्वाहिश रखने वाले स्टार ऑल राऊंडर शिवम दुबे ने एक रोचक खुलासा किया है। 

CSK All rounder Shivam Dube, CSK, IPL Auction, IPL news in hindi, sports news, Chennai super kings, Shivam Dube, चेन्नई सुपर किंग्स, शिवम दुबे

ऑलराउंडर शिवम दुबे जिन्हें करोड़ों रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन ने अपने साथ जोड़ा है, ने एक इंटरव्यू के दौरान कबूला कि वह महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैंन हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब आईपीएल ऑक्शन में उन्हें चेन्नई की टीम नेे चुन लिया था तब वह अपने कमरे में नाचने लगे थे। 

CSK All rounder Shivam Dube, CSK, IPL Auction, IPL news in hindi, sports news, Chennai super kings, Shivam Dube, चेन्नई सुपर किंग्स, शिवम दुबे

दुबे ने कहा- आप अभी भी देख सकते हैं। मैं माही भाई और खासकर सीएसके का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। सीएसके द्वारा चुना जाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। मैं अपने उत्साह को शब्दों में बयां नहीं कर सकता लेकिन मुझे सुखद आश्चर्य हुआ। मैं अपनी नीलामी के बाद अपने कमरे में खुशी से नाचता था।

CSK All rounder Shivam Dube, CSK, IPL Auction, IPL news in hindi, sports news, Chennai super kings, Shivam Dube, चेन्नई सुपर किंग्स, शिवम दुबे

शिवम दुबे ने पिछला सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था। उन्होंने 230 रन बनाए थे। दुबे ने कहा कि कल माही भाई के साथ मेरी बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझसे कुछ चीजें करने को कहा और मैंने उनसे कहा कि मैं इसे जरूर करूंगा। जब माही भाई आपसे कुछ करने के लिए कहते हैं, तो ऐसा लगता है कि यह हो जाएगा। मुझे टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा जो एक खिलाड़ी के रूप में हमेशा से मेरा मिशन रहा है। मैं आगे भी हमेशा ऐसा ही रहूंगा। अब मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, के.एम. आसिफ, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीकशाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी. हरि निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के. भगत वर्मा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News