हार के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टार्क ने बनाया बड़ा रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 10:26 AM (IST)

बर्मिंघम : आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जहां इस जीत के बाद इंग्लैंड चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप में सफर यहीं समाप्त हुआ। हालांकि हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के बड़ा रिकाॅर्ड बना दिया है और वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 

PunjabKesari

जॉनी बेयरस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट करते ही इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मौजूदा विश्व कप में अपना 27वां विके हासिल किया। इस तरह उन्होंने संन्यास ले चुके आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के पिछले 26 विकेट के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। स्टार्क ने 18वें ओवर में बेयरस्टो को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए अपने नाम ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। 

PunjabKesari

गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर खेलते हुए 223 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने 32.1 ओवर में 226 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News