तमिलनाडु के तीन स्क्वाश खिलाडिय़ों को राज्य देगी 30-30 लाख रूपए

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 04:33 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने राज्य के तीन स्क्वाश खिलाडिय़ों के लिए 30-30 लाख रूपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की जिन्होंने इंडोनेशिया में एशियाई खेलों में रजत पदक जीते। 

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने दीपिका पल्लीकल कार्तिक, जोशना चिनप्पा और सुनयना कुरूविला के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने दीपिका और जोशना को अपना दूसरा पदक जीतने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने टीम स्पर्धा से पहले व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी कांस्य पदक अपने नाम किए थे।

तीन खिलाडिय़ों को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘महिला स्क्वाश टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने की आपकी शानदार उपलब्धि के लिए आपको दिल से बधाई देता हूं।’’

Mohit