इंग्लैंड के पूर्व कप्तान लिनेकर जर्मनी पर दिए बयान से पलटे

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 09:13 PM (IST)

मॉस्कोः टोनी क्रूज के अंतिम लम्हों में दागे गोल की बदौलत जर्मनी की स्वीडन पर 2-1 की जीत के बाद गैरी लिनेकर ने जर्मनी के हमेशा जीतने को लेकर अपने प्रसिद्ध बयान में बदलाव किया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ फुटबॉल सामान्य खेल है, 22 आदमी 82 मिनट तक गेंद के पीछे भागते हैं और जर्मनी के एक खिलाड़ी को बाहर कर दिया जाता है इसलिए 21 आदमी 13 मिनट तक गेंद के पीछे भागते हैं और अंत में किसी तरह जर्मनी जीत जाता है।’’

क्रूज के इंजरी टाइम के अंतिम मिनट में फ्री किक पर दागे गोल से जर्मनी ने सोची में स्वीडन को हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। टीम पहले मैच में मैक्सिको से हार गई थी। लिनेकर ने इससे पहले एक बार कहा था, ‘‘ फुटबाल सामान्य खेल है , 22 व्यक्ति 90 मिनट तक गेंद के पीछे भागते हैं और अंत में हमेशा जर्मनी जीतता है।’’

विश्व कप 1990 के सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी के खिलाफ इंग्लैंड की हार के बाद लिनेकर ने यह बयान दिया था।

Yaspal