Stephen Eskinajic ने लगाई शतकों की हैट्रिक, 4 वनडे मैचों में बना चुके 519 रन

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 09:39 PM (IST)

खेल डैस्क : रॉयल लंडन कप में खेल रहे स्टीफन एस्किनाजिक गजब फॉर्म में चल रहे हैं मिडिलसेक्स की ओर से खेल रहे स्टीफन महज चार वनडे मैचों में ही 519 रन बना चुके हैं। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। वह इस समय कंपीटिशन के लीडिंग स्कोरर चल रहे हैं। उनकी औसत 173 तो स्ट्राइक रेट 122 की चल रही है। उनके बाद ओलिवर रॉबिन्सन का नाम है जोकि 4 मैचों में 309 रन बना चुके हैं। हालांकि ओलिवर की स्ट्राइक रेट 134 है जोकि स्टीफन से ज्यादा है। 

स्टीफन ने रॉयल लंडन कप में अपना पहला मुकाबला लीसेस्टर टीम के खिलाफ खेला था जिसमें वह 56 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद डरहम के खिलाफ उन्होंने नाबाद 146 रन की पारी खेली थी। सरे के खिलाफ मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आया। उन्होंने 186 रन बनाए। वहीं, लगातार तीसरे मैच में नॉटिंघम के खिलाफ 135 रन बनाकर उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। संभवत: रॉयल लंडन कप में स्टीफन ने यह यूनीक रिकॉर्ड बनाया है। 

खास बात यह है कि रॉयल लंडन कप से पहले स्टीफन लिस्ट ए के 22 मैचों में करीब 750 रन बना चुके थे। पहले ही चार मैचों में 519 रन बनाकर उन्होंने यह आंकड़ा 26 मैचों में 1295 रन लिया है। अब उनके नाम पांच शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल हो गए हैं। जबकि उनकी ओवरऑल औसत 58 पर आ गई है। बता दें कि स्टीफन 70 प्रथम श्रेणी मैचों में 3700 तो 64 ट्वंटी-20 मैचों में 1955 रन बना चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News