स्मिथ ने टेस्ट करियर का 22वां शतक बनाकर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले जा एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक लगाया और इस शतक के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

कम पारियों में 22 शतक जड़ने का रिकॉर्ड बाना तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड 
दरअसल, स्मिथ ने सचिन से कम पारियां खेलते हुए अपना 22वां शतक लगाया, इन्होंने अपना 22 शतक सिर्फ 108 पारियों में पूरा किया वहीं सचिन तेंदुलकर ने 114 पारियों में 22 शतक जमाए थे और कम पारियों में 22 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं, उन्होंने सिर्फ 58 पारियों में 22 शतक बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया था। 

लगातार चौथे साल टेस्ट में 1000 रन बनाने का किया कारनामा
इसके अलावा लगातार चौथे साल उन्होंने टेस्ट में 1000 रन बनाने का कारनामा भी किया। इससे पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रॉयन लारा, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरसन ने ही लगातार 3 साल तक टेस्ट में 1000 रन बनाए थे।