स्टीव स्मिथ का मैनचैस्टर टेस्ट में दोहरा शतक, कोहली को रैंकिंग के बाद इस रिकॉर्ड में भी पछाड़ा

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 09:57 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने मैनचैस्टर के मैदान पर एशेज सीरीज के तहत खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक लगाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्मिथ के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक हो गए हैं। जबकि कोहली के नाम अभी 25 शतक दर्ज हैं। खास बात यह है कि कोहली ने अभी तक 79 मैच खेलकर 25 शतक बना पाए हैं तो वहीं, स्मिथ ने यह कारनामा महज 67 मैचों में ही कर दिखाया है।

स्टीव स्मिथ का एशेज में प्रदर्शन

144, 142 बर्मिंघम
92, - लॉडर््स
201- - मैनचैस्टर (मैच जारी)

ऑस्टे्रलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक


41 रिकी पोंटिंग
32 स्टीव वॉ
30 मैथ्यू हेडन
29 डॉन ब्रैडमैन
28 माइकल क्लार्क
27 एलन बॉर्डर
26 स्टीव स्मिथ

एशेज में स्मिथ की आखिरी 8 पारियां

239
76
102
83
44
142
92
201 (मैच जारी)

26 शतक सबसे कम पारियों में

69 - डॉन ब्रैडमैन
121 - स्टीव स्मिथ
136 - सचिन तेंदुलकर
144 - सुनील गावस्कर
145 - मैथ्यू हेडन


टेस्ट में स्टीव स्मिथ ...

जुलाई 2010-अगस्त 2013 
22 पारी, 620 रन, औसत 29.52, 100:0, 50:5 (सर्वश्रेष्ठ 92)
अगस्त 2013-सितम्बर 2019
99* पारी, 6159 रन, औसत 72.99, 100: 26, 50 : 20 (सर्वश्रेष्ठ 239)

एक टेस्ट श्रृंखला में 3+ शतक

ब्रैडमैन 5 बार
सोबर्स 5
स्टीम स्मिथ 4
जैक कैलिस 4
सुनील गावस्कर 3
हार्वे 3
मैथ्यू हेडन 3
ब्रायन लारा 3

एशेज में सबसे ज्यादा शतक 


19 - डॉन ब्रैडमैन
12 - जैक हॉब्स
11* - स्टीम स्मिथ
10 - स्टीव वॉ
9 - वैली हैमंड / डेविड गोवर

Jasmeet