स्टीव स्मिथ टी20 विश्व कप से हो सकते हैं बाहर, दिया यह बयान

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 12:38 PM (IST)

मेलबर्न : कोहनी की चोट से जूझ रहे आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उनकी शीर्ष प्राथमिकता है और वह इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के लिए फिटनेस बनाए रखने की कवायद में टी20 विश्व कप से बाहर रहने को तैयार हैं। 32 वर्ष के स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों से दौरे से नाम वापिस ले लिया। 

स्मिथ ने कहा कि विश्व कप में अभी समय है और मैं इस समय फिट होने की राह पर हूं। धीरे धीरे ही सही पर मैं ठीक हो रहा हूं। कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप भारत की बजाय अब यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा। एशेज श्रृंखला 8 दिसंबर से खेली जाएगी। स्मिथ ने कहा कि मैं विश्व कप खेलना चाहता हूं लेकिन मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है। मैं एशेज नहीं छोड़ना चाहता और उसमें अपनी सफलता को दोहराना चाहता हूं। अगर इसके लिये विश्व कप से बाहर रहना पड़े तो भी मैं तैयार हूं लेकिन उम्मीद है कि ऐसी नौबत नहीं आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News