BBL की पिछली 7 पारियों में स्टीव स्मिथ का तीसरा शतक, टीम जीती

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 06:38 PM (IST)

खेल डैस्क : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के नतीजा स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को टी20 प्रारूप में भी देखने को मिल रहा है। सिडनी सिक्सर्स की पर्थ स्कॉर्चर्स पर शानदार जीत के दौरान स्टीव के बल्ले से तीसरा शतक निकला। स्मिथ ने सिर्फ 64 गेंदों पर 121* रन बनाए, जो उनकी पिछली सात बीबीएल पारियों में तीसरा शतक है।  करीब 31 हजार दर्शकों की मौजूदगी में स्मिथ ने अपनी शानदार पारी में सात गगनचुंबी छक्के और 10 चौके लगाये जिसके चलते सिडनी सिक्सर्स ने तीन विकेट 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

 


सीन एबॉट ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अपना दावा मजबूत करने के इरादे से 43 रन पर 4 विकेट झटके। उधर एश्टन टर्नर की 32 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी के बावजूद स्कॉर्चर्स सात विकेट पर 206 रन ही बना सकी। स्मिथ की पारी, जिसे बीबीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक रही जिन्होंने सतर्क शुरुआत के बाद अपनी रफ्तार बढ़ाई। 5 ओवर के बाद सिडनी का स्कोर एक विकेट पर 24 रन था, लेकिन स्मिथ ने आखिरी 40 गेंदों पर 95 रन बनाने के लिए बाउंड्री की झड़ी लगा दी। स्मिथ ने स्विच-हिट और दुस्साहसिक फ्लिक सहित कई नए शॉट्स खेले।

 

 

टाई को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, उन्होंने अपने 4 ओवरों में 62 रन दिए, जबकि झाय रिचडर्सन ने 51 रन बनाए। मोइजेस हेनरिक्स ने तेज 45 रन बनाकर स्मिथ का विकेट चटकाया। 221 रनों का पीछा करते हुए पर्थ की शुरुआत लड़खड़ा गई। चौथे ओवर में एबॉट ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। टर्नर ने जोरदार पारी खेलकर प्रतिरोध प्रदान किया, लेकिन लक्ष्य दुर्गम साबित हुआ क्योंकि पर्थ को अंतिम ओवर में 23 रनों की जरूरत थी। इस जीत से सिडनी दूसरे स्थान पर है, जिससे प्लेऑफ के लिए उसकी स्थिति मजबूत हो गई है, जबकि पर्थ 5वें स्थान पर है। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पर्थ स्कॉर्चर्स : सैम फैनिंग, फिन एलन (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, कूपर कोनोली, एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, मैथ्यू स्पूर्स, झे रिचर्डसन, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडोर्फ
सिडनी सिक्सर्स : जोश फिलिप (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, कर्टिस पैटरसन, मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, जैक एडवर्ड्स, जोएल डेविस, बेन द्वारशुइस, हेडन केर, सीन एबॉट, टॉड मर्फी

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News