स्टीव स्मिथ ने बनाया एशेज हिस्ट्री का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, हसी को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने लॉडर््स के मैदान पर एशेज सीरीज के तहत इंगलैंड के खिलाफ खेेले ज रहे दूसरे टेस्ट में भी जबरदस्त फॉर्म जारी रखी। स्मिथ जोकि एशेज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के चलते चर्चा बटोर रहे थे, ने अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक बनाकर एशेज हिस्ट्री का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड है लगातर सात पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का। इससे पहले यह रिकॉर्ड माइक हसी के नाम पर था जिन्होंने लगातार 6 बार 50+ स्कोर बनाया था। देखें रिकॉर्ड
एशेज में लगातार 50+ स्कोर
7 स्टीव स्मिथ (2017-19)*
6 माइक हसी (2009-10)
5 पीटर मई (1955-56)
5 जॉन एडरिक (1968)
5 ग्राहम गूच (1990-91)
5 माइक हसी (2006)

एशेज में शानदार प्रदर्शन करते हैं स्मिथ
एशेज में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहता है। खास तौर पर अगर पिछले कुछ सालों की उनकी परफार्मेंस देखें तो वह पिछली सात पारियों में चार में शतक लगा चुके हैं। देखें आंकड़ेे-
239, 76, 102*, 83, 144, 142, 92

वीडियो : एशेज के दौरान अजब डिफैंस को लेकर भी आए थे चर्चा में


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News