पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने बताया- लैंगर एशेज के बाद इस्तीफा देंगे या नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 17, 2021 - 09:10 PM (IST)

सिडनी : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि जस्टिन लैंगर एशेज के बाद भी टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे। वॉ ने जोर देते हुए कहा कि यह पूर्व सलामी बल्लेबाज ऐसा व्यक्ति नहीं है जो चुनौतियों से दूर भाग जाए। आस्ट्रेलिया के एक अन्य पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा था कि टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद टीम एशेज भी जीत लेती है तो लैंगर मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे जिसके बाद वॉ का यह बयान आया है।

वॉ ने कहा कि मैं नियमित तौर पर उससे बात करता हूं और उसने मेरे से कभी पद छोड़ने या चुनौती से पीछे हटने की बात नहीं की। वॉ लैंगर के साथ खेलने के अलावा 2019 में आस्ट्रेलियाई ढांचे में उनके साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 50 साल के इस कोच के काम की गहन समीक्षा होती है। उसका करियर हमेशा इसी तरह रहा है, वह हमेशा ऐसा खिलाड़ी रहा जिसके गले पर तलवार लटकती रहती है और जिसे कभी भी टीम से बाहर किया जा सकता था।

वॉ ने कहा कि उसे इसी तरह के हालात में प्रदर्शन करने की आदत है। मुझे लगता है कि इससे उसे प्रेरणा मिलती है और हमेशा देखा है कि जब आप सोचते हो कि वह निराश है, वह वापसी करके सफलता हासिल करता है। वर्ष 2018 के गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद लैंगर को आस्ट्रेलिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और रविवार को उनके मार्गदर्शन में आस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता। लैंगर स्वदेश लौट आए हैं और अब उनकी नजरें इंग्लैंड के खिलाफ आठ दिसंबर से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला पर टिकी है। 

इस साल की शुरुआत में टेस्ट श्रृंखला में भारत के खिलाफ हार के बाद से पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज लैंगर का पद समीक्षा के दायरे में है लेकिन उनके क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले का समर्थन हासिल है। आस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और लैंगर के बीच मतभेद की भी खबरें हैं। वॉ का मानना है कि खिलाड़ियों को जीत और हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ना कि कोच को। 

वॉ ने कहा कि जब मैं क्रिकेट खेलता था तो हमारे पास भी कोच था लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पता था कि जीत या हार की जिम्मेदारी आपको लेनी होगी। आप हो जो मैदान पर दिन के छह घंटे टेस्ट मैच खेलते हो, कोच नहीं। आस्ट्रेलिया ने इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई थी जबकि उस टीम में कप्तान विराट कोहली सहित कई शीर्ष खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। वॉ ने कहा कि भारत अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहा था। हमने एडीलेड में उन्हें 36 रन पर आउट किया और वहां से हारना। मुझे नहीं लगता कि आप कोच पर अंगुली उठा सकते हो और कह सकते हो कि यह कोच की गलती थी। 

Content Writer

Raj chaurasiya