तीन देशों की सीरीज से पहले स्टिमक ने शिविर के लिए टीम की घोषणा की
punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 08:04 PM (IST)

कोलकाता: भारतीय फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने बुधवार से यहां शुरू होने वाले राष्ट्रीय शिविर के लिए 23 सदस्यीय अस्थायी टीम की घोषणा की है, जिसमें सुनील छेत्री और मनवीर सिंह की अग्रिम पंक्ति की जोड़ी भी शामिल है। भारतीय टीम तीन देशों के टूर्नामेंट के लिए इंफाल की यात्रा से पहले कोलकाता में पांच दिवसीय शिविर में भाग लेगी।
टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 28 मार्च तक खुमान लंपक स्टेडियम में होगा। इसमें भारत के अलावा म्यांमा और किर्गिज गणराज्य की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल (18 मार्च) के बाद की जायेगी। शिविर के लिए चुने गए 23 में 14 बुधवार को यहां पहुंचेंगे जबकि अन्य नौ (बेंगलुरू एफसी और एटीके मोहन बागान एफसी के खिलाड़ी) आईएसएल फाइनल के एक दिन बाद 19 मार्च को आएंगे। इसके अलावा 11 खिलाड़ियों को भी रिजर्व के रूप में नामित किया गया है, और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें शिविर के के लिए बुलाया जाएगा।
शिविर के लिए टीम:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, फुरबा लाचेंपा टेम्पा, अमरिंदर सिंह।
फॉरवर्ड : मनवीर सिंह, सुनील छेत्री, शिवशक्ति नारायणन।
डिफेंडर: संदेश झिंगन, रोशन सिंह, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंग्लेनसाना कोनशाम, राहुल भेके, मेहताब सिंह, ग्लान मार्टिन्स।
मिडफील्डर: सुरेश वांगजाम, रोहित कुमार, अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडीस, यासिर मोहम्मद, ऋत्विक दास, जैक्सन सिंह, लल्लिंजुआला छांगटे, बिपिन सिंह।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा: अमेरिका रख रहा करीबी नजर

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पिता बोले- बेटे की हत्या करके फेंक गया शव

Krishnapingala Sankashti Chaturthi: धन और समृद्धि में वृद्धि के लिए आज इस तरह करें बप्पा की पूजा

मनी एक्सचेंजरों की दुकान से लाखों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, नकदी बरामद