स्टिमैक को थाईलैंड के विरुद्ध भारत की वापसी का भरोसा

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 07:08 PM (IST)

बुरिराम : किंग्स कप में कुराकाओ के हाथों अपना पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम के कोच ईगोर स्टिमैक को उम्मीद है कि भारत थाईलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर वापसी करेगा। इस वर्ष एएफसी एशियन कप में भारत ने थाईलैंड को 4-1 से पराजित किया था। स्टिमैक ने कहा, ‘हम मैच में अलग तरीके से खेलना चाहते हैं। अपने पिछले मैच में हारने के बावजूद फैंस हमारे खेलने के तरीके से खुश हैं। हमारा इरादा थाईलैंड के खिलाफ भी ऐसा ही रहेगा।' 

कोच ने कहा कि वह उन खिलाड़ियों को तवज्जो देंगे जो कुराकाओ के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी खिलाड़ियों को एक समान समझता हूं और सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है। मैं सभी को खेलने का मौका देना चाहता हूं और सभी को अपने आप को साबित करने का मौका मिलना चाहिए। मैं कल कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहूंगा जिससे भविष्य में हम अच्छी टीम का चयन कर सकें।' 

स्टिमैक ने कहा, ‘‘मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि हम अपने खेलने के तरीके को पहले जैसा ही रखेंगे। हम अभी भी शुरुआत में है और हमें नतीजों की चिंता नहीं करनी चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण है कि हमें चोट से बचना है जिससे आने वाले हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप में टीम की तैयारियों पर कोई फकर् नहीं पड़े। मुझे उम्मीद है कि अन्य कोच भी इस बात से सहमत होंगे, सभी जीतना चाहते हैं लेकिन कोई भी मैच के बाद सिरदर्द नहीं चाहता।' 

भारतीय कोच ने कहा, ‘एएफसी एशियन कप में नतीजे हमारे पक्ष में थे लेकिन अब दोनों ही टीम में हालात बदल गए हैं। यह एक अलग तरह का मुकाबला है। हमें कल सही खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना होेगा और प्लान के अनुसार खेल को खेलना होगा। उम्मीद है हमें सही नतीजे देखने को मिलेंगे।' उन्होंने कहा, ‘हमने कुराकाओ के खिलाफ छह नए खिलाड़ी उतारे थे जो भारतीय फुटबॉल के लिए काफी अच्छा है। टीम में नए युवा खिलाड़ियों का होना जरुरी है और यह टीम की असली ताकत है। टीम ने एएफसी एशियन कप में थाईलैंड को हराया था। हालांकि हमें अपनी मेहनत बरकरार रखनी होगी। वह मेजबान टीम है और उनके पास घरेलू दर्शकों का समर्थन हासिल है। इसलिए हमें मुकाबले में अपना 100 फीसदी देना होेगा।' 

Sanjeev