राजस्थान की जीत के बाद स्टोक्स ने कहा - छ्क्के मारने से खुशी मिलती है

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 11:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेल बेन स्टोक्स ने राजस्थान की टीम के लिए जीत की नींव रखी। मैच जीतने के बाद स्टोक्स ने कहा कि मुझे लगता है कि जब आप इस स्थिति में हैं जहां आप के पास हारने के लिए कुछ भी नहीं है। हम अभी भी लटके हुए हैं। जो खुशी देता है। 

स्टोक्स ने कहा कि बड़े बड़े छक्के लगाना हमेशा खुशी देता है। मैं इसी मानसिकता के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ उतरूंगा। मैं चाहता हूं कि नई गेंद के साथ अच्छा खेलूं। हमारे पास आखिरी मुकाबले से पहले अच्छा समय है आराम के लिए। आमतौर पर हमें जल्द ही बदलना पड़ता है।   

बता दें किंग्स इलेवन पंजाब के विजयी रथ को रोकने में स्टोक्स का बड़ा हाथ है। स्टोक्स ने शुरूआत से ही पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और एक छोर से रन बनाते गए। स्टोक्स ने मात्र 26 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली जिसमें 3 बड़े छक्के भी शामिल है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News