स्टोक्स ने कहा डीविलियर्स को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था मैन ऑफ द मैच

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 05:26 PM (IST)

शारजाह : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच खेले गए मैच में आरसीबी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केकेआर को बड़े अंतर से मैच हरा दिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच शानदार पारी खेलने वाले एबी डीविलियर्स को दिया गया। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को लगता है कि मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड चहल को मिलना चाहिए था। 

PunjabKesari

स्टोक्स ने ट्वीट किया कि बल्लेबाज़ों के खेल में युजवेंद्र चहल को इस मैच में मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए, खासकर शारजाह में जहां बल्लेबाजी के आंकड़े अविश्वसनीय हैं। चहल ने केकेआर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर्स में 12 रन देकर एक विकेट लिया था । 

गौर हो कि चहल आईपीएल में शानदार फॉर्म दिखाई दे रहे हैं। चहल ने 7 मैचों में 10 विकेट हासिल किए है और अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई है। आरसीबी की टीम ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अंक तालिका में 5 जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News