स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी : नीतू ने भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय मुक्केबाज नीतू (48 किग्रा) ने बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल में इटली की एरिका प्रिसियांडारो को आसानी से हराकर स्वर्ण पदक जीता। नीतू ने पूर्व युवा विश्व चैंपियनशिप की कांस्य-पदक विजेता पर 5-0 से जीत हासिल की। उन्होंने अपनी लंबी पहुंच का पूरा फायदा उठाकर शानदार जवाबी हमले किए।

भारत ने पिछले सत्र में दो पदक जीते थे जिसमें दीपक कुमार और नवीन बूरा ने क्रमश: रजत और कांस्य हासिल किया। इस बार हालांकि पुरुषों की टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। इसमें सात भारतीय मुक्केबाजों में से कोई भी पदक दौर में प्रवेश करने में सफल नहीं हुआ।

Content Writer

Jasmeet