एशेज 2023 : स्टुअर्ट ब्रॉड के एशेज में 150 विकेट, इंगलैंड के पहले गेंदबाज, ओवरऑल सिर्फ इससे पीछे

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 09:17 PM (IST)

लंदन : तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) शुक्रवार को अपने एशेज करियर में 150 विकेट पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बनकर उभरे। ब्रॉड यह उपलब्धि हासिल करने वाले ओवरऑल तीसरे गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने 5वें टेस्ट के दौरान उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। अब 40 एशेज मैचों में ब्रॉड के नाम पर 28.81 की औसत से 151 विकेट हो गए हैं। उन्होंने अपने एशेज करियर में छह बार चार विकेट और आठ बार पांच विकेट लिए हैं।

 

 


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एशेज इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (30 मैचों में 157 विकेट, सर्वश्रेष्ठ आंकड़े) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिन महान शेन वार्न (36 मैचों में 195 विकेट) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

 

 

ब्रॉड ने अब तक 167 टेस्ट मैचों में 27.63 की औसत से 602 विकेट लिए हैं। उनका बैस्ट प्रदर्शन 8/15 रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 20 बार पांच विकेट और तीन बार दस विकेट लिए हैं। मौजूदा सीरीज के दौरान भी ब्रॉड ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। वह पांच एशेज टेस्ट में 27.25 की औसत से 20 विकेट ले चुके हैं। वह एशेज 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 

 

 

5वें टेस्ट की बात करें तो इंगलैंड को 283 रन पर रोकने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी नपीतुली शुरूआत की। उसमान ख्वाजा के 47 तो डेविड वार्नर के 24 रन बनाकर आऊट हो गए। लबुछेन ने 9 तो ट्रेविस हेड 4 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद स्मिथ ने एक छोर संभाला और छोटी छोटी पार्टनरशिप कर ऑस्ट्रेलिया को 200 से पार पहुंचाया।

Content Writer

Jasmeet