स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा कि मैं सभी टेस्ट नहीं खेल सकता लेकिन बात स्पष्ट होनी चाहिए

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 02:34 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि टेस्ट में कुछ मौकों पर उन्हें आराम दिए जाने से गुरेज नहीं है लेकिन इस मामले में संवाद स्पष्ट होना चाहिए। ब्रॉड न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अगले तीन महीने में होने वाली टेस्ट श्रृंखलाओं की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यथार्थवादी हूं और मुझे पता है कि हर टेस्ट नहीं खेल सकता। लेकिन संवाद स्पष्ट हो तो आप इसका कारण समझ जाते हैं।

ब्रॉड ने कहा कि आपको समझ में आ जाता है कि आपको एक मैच से इसलिए आराम दिया गया ताकि आप अगले मैच के लिए फिट रह सके। मुझे विकल्प दिया जाए तो मैं सभी सात टेस्ट खेलना चाहूंगा चूंकि मैं सीमित ओवरों का क्रिकेट नहीं खेलता और फिट हूं। टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह तरोताजा हूं।

पिछले महीने राष्ट्रीय चयनकर्ता के पद से हटाए गए एड स्मिथ के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के बारे में उन्होंने कहा कि कई लोगों के बॉस होते हैं जो उन्हें दूसरों की तरह नहीं मानते। उन्होंने मुझे दूसरे खिलाड़ियों की तरह दर्जा नहीं दिया। हमारे बीच आपसी संवाद सही नहीं था और उनका नजरिया कुछ अलग था।
 

Content Writer

Raj chaurasiya