स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में किया कमाल, ऐसा करने वाले इस दशक के दूसरे गेंदबाज बने

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 10:36 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट सेंचुरियन के स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। वही अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 277 रन बना लिए है। ऐसे में मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस दशक में 400 टेस्ट विकेट विश्व में लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। 


दरअसल, सेंचूरियन में खेले जा रहे मैच में ब्रॉड ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डूप्लेसिस का विकेट लेकर इस दशक में अपने 400 टेस्ट विकेट लेकर ये कारनामा किया है।33 वर्षीय ब्रॉड ने मेजबान कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 29 रनों पर आउट करते हुए खुद को इस क्लब में शामिल किया। ब्रॉड और एंडरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लॉयन ने इस दशक में अब तक कुल 376 विकेट लिए हैं। उनके अलावा श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम 363 विकेट हैं जबकि भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस दशक में 362 विकेट अपने नाम किए हैं।

 

 

 

 

neel