एस बद्रीनाथ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 04:05 PM (IST)

चेन्नईः पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज बद्रीनाथ ने भारत की तरफ से दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।           

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं। अभी यह मेरी प्राथमिकता है। यह फैसला लेने में इसकी भूमिका अहम रही।’’ बद्रीनाथ ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 145 मैचों में 54.49 की औसत से 10,245 रन बनाए जिसमें 32 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं।       

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था टेस्‍ट में डेब्‍यू
बद्रीनाथ ने फरवरी, 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने पहली पारी में 56 रन बनाए थे। इसके बाद उन्‍होंने एक और टेस्‍ट खेला। दो टेस्‍ट के बाद उन्‍हें कभी भी दोबारा टीम इंडिया में जगह नहीं मिली जबकि उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन किए। उन्‍होंने 7 वनडे इंटरनेशनल मैच 2008 और 2011 में खेले।

आईपीएल में कुल 1, 667 रन बनाए
तमिलनाडु के बद्रीनाथ आईपीएल में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की ओर से खेलते रहे। उन्‍होंने 114 मैचों में 28.25 की औसत से कुल 1,667 रन बनाए। इस साल बद्रीनाथ टीवी पर क्रिकेट एक्‍सपर्ट के रूप में भी दिखे।

Rahul