वादा करता हूं, समर्थन मिलता रहा तो इसी तरह के जिंदादिल प्रदर्शन दिखाते रहेंगेः छेत्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 04:36 PM (IST)

मुंबईः भारतीय फुटबाॅल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने केन्या के खिलाफ मुुंबई के फुटबाॅल एरिना में खेले गये मैच के दौरान स्टेडियम में प्रशंसकों के बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए पहुुंचने और घरेलू टीम की हौसला अफज़ाई करने के लिए धन्यवाद किया है।  

ट्वीटर पर प्रशंसकों को विशेष संदेश दिया
भारतीय फुटबाॅल टीम ने केन्या के खिलाफ सोमवार को हुये मैच में 3-0 से एकतरफा जीत दर्ज की थी। छेत्री का यह 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच था जिसमें उन्होंने दो गोल किये। छेत्री ने मैच के बाद ट्वीटर पर प्रशंसकों को विशेष संदेश दिया। उन्होंने लिखा, ''मैं आपसे वादा करता हूं कि यदि हमें अपने देश के लिए खेलने पर इस तरह का समर्थन मिलता रहेगा तो हम मैदान पर इसी तरह के जिंदादिल प्रदर्शन दिखाते रहेंगे।''

— Sunil Chhetri (@chetrisunil11) June 4, 2018

उन्होंने लिखा, ''भारत, यह रात हमारे लिए बहुत खास थी क्योंकि हम सभी एकसाथ थे। जो लोग स्टैंड में बैठकर हमारे लिये चिल्ला रहे थे और घरेलू टीम के लिए हौसला अफज़ाई कर रहे थे उनका धन्यवाद।'' भारतीय टीम ने इससे पहले चीनी ताइपे को मैच में 5-0 से हराया था और गुरूवार को चार टीमों के टूर्नामेंट में उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा। छेत्री ने ताइपे के खिलाफ हैट्रिक जमाई थी। 

 

Punjab Kesari