सुनील छेत्री ने टीम में वापसी पर कहा- घर वहीं है जहां दिल है

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 09:46 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी पर राहत महसूस करते हुए कहा कि यह उनके लिए घर वापसी जैसा है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सर्वाधिक गोल करने वाले सक्रिय खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर काबिज छेत्री फीफा विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के क्वालीफायर्स के मैचों में खेलने के लिये तैयार हैं। 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार छेत्री ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में वापसी करके बड़ी राहत महसूस हो रही है। आखिरकार घर वहीं है जहां दिल है। छेत्री कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण यूएई और ओमान के खिलाफ क्रमश: 25 और 29 मार्च को खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में नहीं खेल पाए थे।

अब वह दोहा में क्वालीफायर्स के बाकी बचे तीन मैचों में खेलने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर मैं दोहा में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। पिछली बार जब मैं दोहा गया तो बीमार होने के कारण कतर के खिलाफ नहीं खेल पाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News