धोनी के संन्यास पर गावस्कर का बड़ा बयान, बोले- माही का समय अब पूरा हुआ

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 09:21 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व कप में भारतीय टीम के हार की उतनी चर्चा नहीं हुई थी, जितनी इस बात की हो रही है कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे। हालांकि ये ऐसा गंभीर प्रशन है जो आज हर कोई जानना चाहता है। इस सवाल का अगर कोई जवाब दे सकता है तो वह हैं सिर्फ धोनी। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने धोनी के संन्यास के ऊपर कहा, 'माही का समय अब पूरा हो गया है और अब भारतीय टीम को उनसे आगे बढ़कर देखना चाहिए।'

PunjabKesari
दरअसल, बीसीसीआई पदाधिकारी हों या चयनकर्ता, किसी को नहीं पता कि माही का अगला कदम क्या होगा। वही एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, 'पूरे सम्मान के साथ धोनी का समय खत्म हो चुका है। अब समय आ गया है। भारत को धोनी से आगे बढ़कर देखना चाहिए। मुझे लगता है कि वो खुद संन्यास ले लेंगे इससे पहले कि उन पर इसका दबाव डाला जाए।' 

PunjabKesari
गावस्कर ने आगे कहा, 'धोनी टेस्ट क्रिकेट से 2014 के अंत में संन्यास ले चुके हैं और उसके बाद से वनडे और टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। वेस्टइंडीज दौरे पर वो नहीं गए थे। इंडियन आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने के लिए धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News