सुनील गावस्कर ने किया ऐसा काम, 600 बच्चों को होगा सीधा फायदा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ‘हर्ट टू हर्ट फाउंडेशन’ के साझेदार के तौर पर भारत में वंचित वर्ग के 600 से अधिक बच्चों के दिल के आपरेशन में सहयोग कर रहे हैं। ये आपरेशन भारत में सत्यसाई संजीवनी अस्पताल में किए जाएंगे जिसने हाल में 2012 से लेकर अब तक 10,000 मुफ्त आपरेशन करने का कीर्तिमान बनाया था। इनमें से 400 आपरेशन के लिए एच2एच फाउंडेशन ने धन मुहैया कराया था। इनमें से 34 आपरेशन के लिए विशेष तौर पर गावस्कर ने धन दिया था।
गावस्कर ने कहा- भारत में बच्चों के दिल के मुफ्त आपरेशन में सहयोग करने के लिए अमेरिका के कई शहरों का दौरा एक शानदार आगाज रहा। विभिन्न शहरों में बड़ी संख्या में भागीदारी के लिये मैं आभारी हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News