सुनील नारायण ने एक विकेट चटकाते ही रचा इतिहास, T20 में ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 03:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बुधवार को वेस्टइंडिज के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। टी20 ब्लास्ट मुकाबले में सर्रे के लिए खेलते हुए नारायण ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 1 विकेट चटकाई और इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए। उन्होंने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 4 ओवर डालते हुए 34 रन देकर एक विकेट चटकाई।

सुनील नारायण यह विकेट चटकाते ही टी20 क्रिकेट में 500 विकेट अपने नाम करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, वह टी20 में 615 विकेट ले चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राशिद खान आते हैं, वह टी20 क्रिकेट में कुल 555 विकेट चटका चुके हैं। 

 

टी20 ब्लास्ट में सर्रे और ग्लेमोर्गन में खेले गए मुकाबले की बात करें तो सर्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, लौरी इवान्स की 60 गेंदों में 118 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए।

इसके जवाब में ग्लेमोर्गन 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाया। ग्लेमोर्गन की ओर से सैम नोर्थईस्ट ने 54 गेंदों में 78 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा। सर्रे की ओर से गस एटकिंसन, सैम करन और क्रीस जोर्डन तीन गेंदबाजों ने 2-2 विकेट चटकाए , जबकि सुनील नारायण और जेमी मेक्लोरी ने 1-1 विकेट हासिल की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News