स्पिनर सुनील नरेन बने पिता, बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर
punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 05:20 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन के घर खुशखबरी आई है। नरेन की पत्नी एंजलिया ने बेटे को जन्म दिया है। दोनों ने अपने परिवार में आए नए सदस्य की खबर सोशल मीडिया द्वारा लोगों को दी। पिछले साल दिसंबर के महीने में नरेन और उनकी पत्नी ने यह खुलासा किया था कि वह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
सुनील नरेन ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया और लिखा कि तुमने हमारे दिल में एक ऐसी जगह भर दी हैं जिसे हम जानते हैं कि जानते हमने खाली नहीं रखा। हमने एक छोटे से चेहरे में भगवान की भलाई और अनुग्रह देखा है। हम तुमको बिना शर्त प्यार करते हैं।
गौर हो कि सुनील नरेन इस समय यूएई में आबु धाब टी10 लीग में खेल रहें हैं। सुनील नरेन को इस लीग में डेक्कन ग्लैडियटर्स ने खरीदा है। टी10 में खेले गए तीन मुकाबलों में वह तीन विकेट चटकाने में सफल हुए हैं। वहीं उनकी टीम इस लीग में सिर्फ एक मैच जीत पाने में कामयाब हो पाई है।