सुनील नेरेन ने ट्वंटी-20 क्रिकेट में पूरे किए 360 विकेट, सिर्फ यह गेंदबाज है अब आगे

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 05:04 PM (IST)

जालन्धर : वैस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर सुनील नेरेन भले ही नैशनल टीम से करीब अढ़ाई साल से बाहर है लेकिन इस दौरान उन्होंने ट्वंटी-20 क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। नेरेन अभी बांगलादेश प्रीमियर लीग में डायनामाइट्स की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने ढाका के मैदान पर विकिंग्स के खिलाफ चार विकेट झटकते ही अपने विकेटों की संख्या 360 कर ली है। ऐसा कर वह ट्वंटी-20 क्रिकेट के दूसरे हाईएस्ट विकेटटेकर बन गए हैं। उनसे आगे नंबर वन पर 471 विकेट लेकर डीजे ब्रावो बने हुए हैं। सुनील नेरेन का ट्वंटी-20 क्रिकेट में बॉलिंग रिकॉर्ड बेहद अच्छा है। 

देखें- 312 मैच, 360 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 5/19, चार विकेट 11 बार, पांच विकेट एक बार।

हाईएस्ट विकेटटेकर
1. डीजे ब्रावो मैच 428, विकेट 471
2. सुनील नेरेन मैच 267, विकेट 360
3. लसिथ मलिंगा मैच 311, विकेट 356
4. शाकिब अल हसन मैच 292, विकेट 342
5. शाहिद अफरीदी मैच 293, विकेट 323
6. सोहेल तनवीर मैच 308, विकेट 311
7. यासिर अराफात मैच 226, विकेट 281
8. इमरान ताहिर मैच 231, विकेट 276
9. सईद अजमल मैच 195, विकेट 271
10. एसी थॉमस मैच 225, विकेट 263

इन टीमों की ओर से खेलते हुए सुनील ने लिए विकेट

केप कोबरा, कोमिला विक्टोरियंस, ढाका डायनामाइट्स, गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लाहौर कलंदर्स, मेलबोर्न रेनेगेड्स, सिडनी सिक्सर्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, त्रिनिदाद और टोबैगो, वेस्टइंडीज)

बल्लेबाजी में भी खूब धमाल मचाते हैं नेरेन

नेरेन न सिर्फ अच्छी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं बल्कि उनका बल्ला भी खूब बोलता है। आईपीएल में तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज है। सुनील के नाम 311 मैचों में 1928 रन दर्ज है। वह 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनके रिकॉर्ड की सबसे खास बात उनकी 145 की स्ट्राइक रेट है। वह 179 चौके तो 114 छक्के भी लगा चुके हैं।

डीजे ब्रावो ने 428 मैचों में झटके हैं 471 विकेट

ट्वंटी-20 क्रिकेट के सफलतम क्रिकेटरों में से एक हैं वैस्टइंडीज के डीजे ब्रावो। कुल 428 मैच खेलकर ब्रावो हाईएस्ट विकेटटेकर की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। उनके नाम पर 471 विकेट दर्ज हैं। जिसके आसपास भी अभी कोई क्रिकेटर नहीं है। 2006 में करियर शुरू करने वाले ब्रावो ने महज 13 साल के करियर में 9 बार पारी में चार विकेट तो दो बार पांच विकेट झटकने का कारनामा किया है।

Jasmeet