KKR के लिए सुनील नरेन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 10:35 PM (IST)

मुम्बई : वेस्ट इंडीज के अबूझ स्पिनर सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में अपना 150वां मुक़ाबला खेल रहे हैं। सुनील नारायण की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में प्रमुख कोच ब्रेंडन मैकुलम ने उन्हें मैच शुरू होने से पहले एक विशेष जर्सी भेंट की। इस जर्सी पर सुनील नरेन के 150वें मैच का नंबर है और वह कोलकाता के लिए 150 मैच खेलने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं।
आईपीएल को शुरू हुए 15 साल हो गए हैं। आईपीएल के पहले मैच में ही कोलकाता के लिए शतक लगाने वाले ब्रैंडन मैक्कुलम ने सुनील नरेन को 150वें मैच की जर्सी भेंट की। क्योंकि अपने पहले ही आईपीएल मैच में ब्रैंडन मैक्कुलम ने 158 रन की पारी खेली थी जो आईपीएल इतिहास की यादगार पारियों में से एक हैं।
We're gonna frame this for a lifetime! 💜💛#SunilNarine #KKRHaiTaiyaar #RRvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/fH6OX8f5WP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 18, 2022
वहीं कोलकाता नाईट राईडर्स ने नरेन की इस उपलब्धि पर ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में नरेन की फोटो को गोल्डन फ्रेम रखा हुआ है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही टीम ने लिखा है कि हम इसे अपनी पूरी जिदंगी ऐसे ही फ्रेम करवाकर रखेंगे।
गौर हो कि राजस्थान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने आई कोलकाता की टीम को पहली सफलता सुनील नरेन ने दिलाई। नरेन ने राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं ओपनिंग के लिए नरेन शून्य पर रन आउट होकर पवेलियन चल दिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

Recommended News

अमेरिका ने खोली चीन की पोल, ताइवान स्ट्रेट में घुसे विध्वंसक चीनी पोत का वीडियो किया जारी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

कार से अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी काबू