सुनील नेरेन की शानदार गेंदबाजी, कोहली-डीविलियर्स को किया क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO
punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 09:49 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नेरेन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी की। कोहली और पड्डिकल ने जब आरसीबी को अच्छी शुरूआत दी थी तो ऐसा लग रहा था कि आरसीबी 200 रन के करीब जाएगी लेकिन नेरेन ने आकर कोहली-डीविलियर्स के विकेट निकाले जिससे आरसीबी महज 138 रन ही बना सकी। मैच की सबसे बढ़ी खासियत नेरेन द्वारा कोहली और डीविलियर्स को क्लीन बोर्ड करना रहा। देखें वीडियो-
Narine strikes big https://t.co/pSx4j2YNKC
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 11, 2021
वहीं, पहली पारी में चार विकेट लेने के बाद सुनील नेरेन ने कहा कि आज गेंदबाजी काफी अच्छी हुई। यही मेरी कुछ अच्छी पारियों में से एक है। आज के दिन हम गेंद पर अच्छे से ग्रिप बनाने में सफल रहे। इसी के कारण विकेट भी निकलते गए।
बता दें कि सुनील नेरेन अब आई.पी.एल. में सर्वाधिक विकेट टेकर्स की लिस्ट में आठवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने पहली पारी तक युजी चहल को पीछे छोड़ा। नेरेन के अब 141 विकेट हो गए हैं।