सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज : गुकेश और विदित पर होगी नजरे
punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 08:56 PM (IST)
जागरेब , क्रोसिया ( निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के तीसरे पड़ाव सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज का मुक़ाबला 9 जुलाई से 14 जुली के बीच खेला जाएगा , जिसमें दुनिया के दिग्गज 10 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर पहले तीन दिन रैपिड और फिर अगले दो दिन ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले खेलेंगे । भारत से फीडे कैंडिडैट विजेता डी गुकेश और विदित गुजराती इसमें प्रतिभागिता करेंगे , गुकेश जहां इस वर्ष ग्रांड चैस टूर के नियमित चयनित खिलाड़ी है तो विदित इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से खेलेंगे । अन्य खिलाड़ियों में यूएसए के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना , वेसली सो , रूस के यान नेपोमनिशि , फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और मकसीम लागरेव , नीदरलैंड के अनीश गिरि, यूएसए के लेवोन अरोनियन और मेजबान क्रोशिया से इवान सारिक भाग लेंगे । प्रतियोगिता की कुल पुरूस्कार राशि 175000 यूएस डॉलर होगी ।