सुपरबेट क्लासिक शतरंज – कोंस्टइंटिन नें अनीश गिरि को हराकर किया उलटफेर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 07:29 PM (IST)

बुकारेस्ट , रोमानिया ( निकलेश जैन ) रोमानिया की राजधानी में सुपरबेट चैस क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीसरे राउंड मे एक बार फिर मेजबान देश के खिलाड़ियों नें अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और रोमानिया के शीर्ष खिलाड़ी और विश्व रैंकिंग मे 87 वे स्थान पर काबिज लुपलेसकू कोंस्टइंटिन नें विश्व नंबर 4 खिताब के प्रबल दावेदार नीदरलैंड के अनीश गिरि को मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया । काले मोहरो से खेल रहे अनीश नें इंग्लिश ओपनिंग मे लगभग बराबर चल रहे खेल मे  कोंस्टइंटिन के राजा के ऊपर जोरदार आक्रमण करने की कोशिश की और इसी दौरान 31 वीं चाल मे अपने वजीर की गलत चाल से खुद उनके राजा की मात होने की स्थिति आ गयी और खेल 39 चाल मे अनीश की हार से खत्म हुआ । इस जीत से  कोंस्टइंटिन अमेरिका के फबियानों करूआना के साथ 2 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर आ गए है । अन्य परिणामों मे रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें यूएसए के वेसली सो से ,अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें फ्रांस के मकसीम लागरेव से , यूएसए के लेवोन अरोनियन नें यूएसए के फबियानों करूआना से तो अजरबैजान के ममेद्यारोव नें रोमानिया के डेक डेनियल से बाजी ड्रॉ खेली ।

Content Writer

Niklesh Jain