सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज – आनंद बने ओवरऑल उपविजेता ,डुड़ा को खिताब

punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 12:49 AM (IST)

वारशा ,पोलैंड ( निकलेश जैन ) दो दिन पहले भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन 52 वर्षीय विश्वनाथन आनंद नें ग्रांड चैस टूर के दूसरे पड़ाव सुपरबेट रैपिड शतरंज का खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होने लगातार दो दिन के 18 ब्लिट्ज़ मुकाबलों के बाद ओवरऑल उपविजेता का स्थान हासिल किया है जबकि पोलैंड के शीर्ष खिलाड़ी यान डूड़ा नें ओवरऑल विजेता का स्थान हासिल किया है । ब्लिट्ज़ मुकाबलों में विश्वनाथन आनंद नें पहले दिन कुल 5 अंक बनाए और इस दौरान उन्होने पोलैंड के यान डुड़ा , यूएसए के वेसली सो और उक्रेन के किरिल सेवचेंकों को मात देते हुए पहला स्थान कायम रखा था और ऐसे में रैपिड के 14 अंक मिलकर वह 19 अंक बनाकर सबसे आगे बने हुए थे और ब्लिट्ज़ के दूसरे दिन आनंद नें 4.5 अंक बनाए जिसके बाद वह 23.5 अंक बनाने में सफल तो रहे पर अंतिम दिन यान डुड़ा नें 6.5 अंक बनाते हुए कुल 24 अंक बनाकर ओवरऑल पहला स्थान हासिल कर लिया । 23.5 अंक बनाकर यूएसए के लेवोन अरोनियन भी सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे । अब से एक सप्ताह बाद आनंद एक बार फिर नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों से क्लासिकल शतरंज खेलते नजर आएंगे ।  

Content Writer

Niklesh Jain