सुपरबेट रैपिड शतरंज : अरविंद की शानदार वापसी , दूसरे स्थान पर पहुंचे

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 12:59 PM (IST)

वारशॉ , पोलैंड ( निकलेश जैन )  ग्रांड चैस टूर 2025 के पहले पड़ाव सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज में दूसरे दिन रैपिड के मुकाबलों में जहां लगातार हार से आर प्रज्ञानन्दा दूसरे से सरक कर आठवें स्थान पर पहुँच गए तो भारत के अरविंद चितांबरम नें लगातार जीत के साथ खुद को दूसरे दिन की समाप्ती पर 3.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है और साथ ही वह ख़िताबी दौड़ में भी बने हुए है । अरविंद नें कल दूसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा से हार के बाद तीसरे राउंड में दिग्गज अमेरिकन खिलाड़ी लेवान अरोनियन को पराजित करते हुए अच्छी वापसी की थी और आज उन्होने उसी लय को बनाए रखते हुए पहले बुल्गारिया के पूर्व विश्व चैम्पियन वेसेलीन टोपालोव को पराजित किया जबकि उसके बाद सबसे आगे चल रहे सर्बिया के फेडोसीव व्लादिमीर और रोमानिया के डेविड गवेरीलेस्क्यू से ड्रॉ खेला । 

वहीं प्रज्ञानन्दा जिन्होने लगातार दो जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी कल आखिरी मुक़ाबला  रोमानिया के बोगदान डेनियल से अप्रत्याशित तौर पर हार गए थे और आज उन्हे पहले अलीरेजा फिरौजा और फिर वेसेलीन टोपालोव से हार का सामना करना पड़ा और सिर्फ उन्होने अरोनियन से बाजी ड्रॉ खेली और इस प्रकार वह 

 अंक बनाकर आठवे स्थान पर चले गए है । 

छह राउंड के बाद फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और सर्बिया के व्लादिमीर फेडोसीव 4 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News